लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र ने वीडियो वायरल कर की उन्नाव डीएम से छुट्टी की मांग

स्वतंत्र प्रभात-
 
उन्नाव लखनऊ पब्लिक स्कूल के एक बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमे बच्चा उन्नाव जिला अधिकारी से वीडियो के माध्यम से स्कूल में छुट्टी की मांग करता नज़र आ रहा है। आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शीत लहर में अवकाश घोषित कर दिया है, तो फिर ये लखनऊ पब्लिक स्कूल व दिल्ली पब्लिक प्राइवेट स्कूलो में अवकाश आखिर घोषित क्यों नहीं किये गए है।
 
जिससे लखनऊ पब्लिक स्कूल का छात्र गग्नेश यादव उन्नाव जिलाधिकारी से अवकाश घोषित कराने को लेकर निवेदन करता हुआ दिख रहा है। वही इस  वीडियो की जानकारी स्कूल प्रिंसिपल से की तो उन्होंने बताया ये बच्चा मेरे स्कूल में शुरू से पढ़ रहा है इस लिए इसको पता है की मेरे स्कूल में वेंटर विकेशन का कोई प्रवधान नही है, लेकिन अगर डीएम का ऑर्डर आ जाता है तो दूसरे दिन से हमारे भी स्कूल बंद हो जाते है। इस लिए हम भी डीएम से निवेदन करना चाहते है कि अगर बच्चो के लिए इतनी सर्दी है तो स्कूल को बंद करने का आदेश जारी करे जैसे कि कल बेसिक शिक्षा में आदेश जारी किया गया है। तो हम भी डीएम के आदेश का वेट कर रहे है कि आदेश आए और हम लोग भी स्कूल की छुट्टी करें।

About The Author: Swatantra Prabhat UP