रोड एक्सीडेंट के बाद सड़क पर दर्द से कराह रहे थे ऋषभ पंत, सड़क पर मौजूद लोगो ने लूटा पैसा 

रोड एक्सीडेंट के बाद सड़क पर दर्द से कराह रहे थे ऋषभ पंत, सड़क पर मौजूद लोगो ने लूटा पैसा 

स्वतंत्र प्रभात 

भारतीय क्रिकेटर स्टार ऋषभ पंत की शुक्रवार बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। 25 वर्ष के पंत के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
वहीं इस हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था।

हालांकि ऋषभ ने बड़ी बहादुरी के साथ कार का शीशा तोड़ खुद की जान बचाई।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नहीं निकल पा रहे थे। 

हीं जानकारी के मुताबिक, ऋषभ जब गाड़ी से बाहर निकल सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहे थे तभी कुछ बेदर्द लोगों ने उनके सारे पैसे लूट लिए। बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपए सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय सड़क पर बिखरे नोट जेबों में भरने लगे।  इस दौरान दो युवक आए और  ऋषभ को अस्पताल भर्ती करवाया।  

 

 

 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel