
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखा पांडेय की वापसी
स्वतंत्र प्रभात ।
महिला टी-20 विश्व कप के लिए आखिरकार टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम में ऑलराऊंडर शिखा पांडे की वापसी हो गई है। शिखा टीम इंडिया की ओर से अक्तूबर 2021 में आखिरी बार खेली थी। इसके बाद घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन करने के चलते उनकी टीम में वापसी हो गई। टीम में पूजा वस्त्राकर को भी ‘फिटनेस के आधार पर’ शामिल किया गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका शर्मा, ऋषा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दीपिका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, अंजलि सरवाणी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
रिजर्व : एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।
टीम इंडिया ने खेले हैं तीन सेमीफाइनल मुकाबले
टीम इंडिया अब तक महिला टी-20 विश्व कप जीत नहीं पाई है। 2009, 2010 और 2018 में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। इस फॉर्मेट में शुरू से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है जोकि रिकॉर्ड चार बार चैम्पियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 का विश्व कप जीता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List