डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत 12 लोगों को किया जिला बदर

खीरी में 12 अपराधियों को डीएम, 02 अपराधियों को एडीएम ने किया जिला बदर

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी-  शांतिपूर्ण वातावरण में बनाए रखने व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने माह दिसंबर में 12 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। वही अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने दो लोगो को जिला बदर किया। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। डीएम ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने तथा जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
 
जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से जिला बदर किए गए अपराधियों में हीरालाल, निवासी निबोरिया, थाना सिंगाही, कपिल यादव निवासी महमूदपुर थाना मैगलगंज, गोरा मुन्ने उर्फ मोहम्मद बशीर, निवासी कुकरा थाना मैलानी, राजेश निवासी सिसैया कला थाना धौराहरा, बडक्के उर्फ श्रीचंद निवासी मकसूदपुर, थाना पसगवां, आकाश निवासी निबोरिया, थाना सिगाही, संतोष कुमार निवासी सिसैया कला थाना धौराहरा, शौकत अली निवासी रणा बाजार थाना भीरा, जुबेर निवासी वार्ड नंबर-8 भिंडोरा कस्बा, थाना सिंगाही, शहंशाह निवासी भंसारिया थाना कोतवाली सदर, सूरज निवासी बेल्दांडी चंदन चौकी, संदीप निवासी बिजुआ थाना भीरा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया।
 
इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह के न्यायालय से रामसहाय निवासी हाउ होेकना मटेरा, थाना धौराहरा, मुन्ना निवासी देवरिया थाना फूलबेहड़ को जिला बदर करने का आदेश पारित किया।
 
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
 
 

About The Author: Abhishek Desk