विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

स्वतंत्र प्रभात 
महमूदाबाद सीतापुर विकासखंड महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर देवरिया में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। जहां पर विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा लगाये गए तार रास्ते में लटक रहे हैं। जिससे आमजन के लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। गांव में उमेश चौहान के घर के पास बिजली का खंभा लगा था परंतु जर्जर तार होने के कारण जगन्नाथ और जयपाल चौहान के घर के पास तार लटकते हुए नजर आ रहे हैं
 
जो बच्चों की और गांव वासियों की जान का खतरा बने हुए हैं। एक ओर जहां विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर तार और पोल बदलने के लिए पेट्रोलिंग किया जा रहा है कि आम जनमानस को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे तो दूसरी ओर यहां विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में रास्ते में लटकते तार नजर ही नहीं आ रहे हैं या शायद वो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel