मिठाई समझ मासूम ने खा लिया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर 

मिठाई समझ मासूम ने खा लिया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर 

स्वतंत्र प्रभात 
सहजनवां /गोरखूपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी  सुख्खू का तीन वर्षीय मासूम बेटा बिट्टू सोमवार के अपराहन 3:00 बजे  मिठाई समझकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया नजारा देख उसकी  मां राधा सिर पीटने लगी। आनन-फानन में  बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पहुंची, जहां डाक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर हालत को काबू में कर लिया । 
 
बताया जाता है कि- कबूतरों को पकड़ने के लिये घर में जहरीला पदार्थ रखा गया था ।  घुटने के बल खेल रहे बच्चे के हाथ  ज़हरीले पदार्थ का पैकेट लग गया, अज्ञानता बस मिठाई समझकर वह पैकेट को दांत से काटने लगा, हांलांकि तीखा लगने पर जोर जोर-जोर से रोने लगा तब जाकर घटना की जानकारी घर वालों को हुई। डॉक्टरों ने  बच्चे की हालत वर्तमान समय में सामान्य बताई  है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel