उन्नाव में बिना मानचित्र अनुमति निर्माण पर गरजा बुलडोजर, प्राधिकरण ने 4 प्रापर्टी डीलरों की 15 बीघे प्लाटिंग की ध्वस्त

स्वतंत्र प्रभात 
 
उन्नाव। शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल के साथ चार प्रापर्टी डीलरों की 15 बीघे की प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। एक पक्ष ने कार्रवाई के बाद शमन मानचित्र के साथ 4.5 लाख रुपए भी जमा किए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष और डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर जोन 6 में एनएस हॉस्पिटल के सामने सुनील चौरसिया, विकास जायसवाल, हाफिज मो. फैय्याज की 2 बीघे गंगा विहार कॉलोनी के समीप न्यू पीडी नगर में मो. नफीस आजाद मार्ग की 2 बीघा, मोहल्ला तालिब सरॉय में शमीम उस्मानगनी, सलीम उस्मानगनी, राजू उस्मानगनी की और पूरन नगर दरियाईखेड़ा में सुरेंद्र वर्मा एवं सौरभ वर्मा की 10 बीघा प्लाटिंग पर प्रतिबंध लगाकर कराए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। सभी प्रापर्टी डीलरों से मानचित्र पूरा कराकर प्लाटिंग करने को कहा गया है।
 

About The Author: Abhishek Desk