बिजली की अनियमित आपूर्ति से आम उपभोक्ताओं में गहरा रहा है भारी रोष

प्रतिदिन संध्या को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होने से विद्यार्थियों के पठन पाठन में हो रही है भारी कठिनाई

बिजली की अनियमित आपूर्ति से आम उपभोक्ताओं में गहरा रहा है भारी रोष

स्वतंत्र प्रभात 
 
पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड- बिजली की आंख मिचौली से न केवल छात्र छात्राओं की कठिनाई बढ़ती दिख रही है अपितु आम उपभोक्ताओं की मुश्किलें भी बढ़ रही है। बिजली को सामाजिक, व्यक्तिगत प्रगति में प्रमुख घटक माना गया है लेकिन पाकुड़िया प्रखण्ड में बिजली की लचर व अनियमित आपूर्ति के कारण बैटरी, मोबाइल चार्ज से लेकर ग्रील, जेराक्स ऐसे निर्णय उपयोग में आने वाले उपकरण भी बिना सही व नियमित आपूर्ति के बिना सम्भव नहीं होने से लोगों की जहां परेशानी बढ़ती दिख रही है वहीं आर्थिक स्थिति भी खराब होने की सूचना है। बिजली उपभोक्ताओं का मानना है कि पाकुड़िया में संध्या व प्रातः बिजली की नियमित आपूर्ति सहित यदि चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति फिलहाल सम्भव नहीं भी हो तो पाकुड़िया प्रखण्ड में 18 घंटा भी नियमित बिजली आपूर्ति होती रहने से सम्भवतः पाकुड़िया प्रखण्ड के लोगों का काम चल सकता है।
 
पर संध्या, प्रभात व दिन को नियमित रहे बिजली जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को गतिशीलता में कठिनाई न हो सके। बिजली विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई की जानी समय की मांग है ताकि पाकुड़िया में नियमित 18 घंटे तक बिजली मिलती रहे। बिजली की अनियमितता के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति दिन से 5 बजे संध्या तक देखी गई। लेकिन ठीक रोज की तरह 5 बजे गायब और पुनः एक घंटा रहने‌ के बाद पुनः गायब और  शनिवार को दिन के 9:51बजे तक बिजली पूरी तरह गायब रही, जिससे तेल व आटा मील बुरी तरह प्रभावित दिखे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel