लाभकारी खेती, स्वावलम्बी गाँव हर हाथ को काम से ही भारत बनेगा विश्वशक्ति
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर रामकोला तिराहे पर आयोजित समारोह एवं किसान पंचायत
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात
समारोह को पूर्व चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गोंड,प्रेमचंद मद्देशिया,नागेश्वर पाण्डेय,रामकुमार मद्देशिया, अनिरुद्ध खरवार, कर्मवीर गोविन्द राव,व्यापार मंडल अध्यक्ष बुनेला गुप्ता,रामू जायसवाल,विश्वजीत गोविन्द राव,कमल कोहली,काशीनरेश सिंह,जोगी प्रसाद,आनंद सिंह,उमेश तिवारी,संतोष जायसवाल भान पटेल आदि ने संबोधित किया संचालन दिनेश यादव ने किया। वक्ताओ ने प्रत्येक किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा व्यवसाय, फसलों पर न्यूनतम मुनाफ़े की गारंटी,1% ब्याज दर पर कर्ज़ तथा प्रत्येक ज़िले में एक कृषि कालेज,ब्लाक स्तर पर स्टोरेज न्याय पंचायत स्तर पर मिनी कोल्ड चेन बनाने की भी माँग किया तथा लघु मध्यम एवं सूक्ष्म तथा ग्रामीण उद्योगों के विस्तार पर बल दिया।समारोह के प्रारंभ में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।

Comment List