शिक्षामित्र के हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग

शिक्षामित्र के हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग

समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मथुरा रसूलपुर में कार्यरत शिक्षा मित्र , दारानगर मथुरा रसूलपुर निवासी दीपिका त्रिपाठी को दबंग हमलावरों ने गोलबंद होकर गंभीर रुप से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया।  वही जलालपुर पुलिस द्वारा विपक्षियों की तरफ से भी फर्जी रूप से मुकदमा दर्ज कर,दबंग हमलावरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक पीड़ित महिला शिक्षामित्र को हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

महिला शिक्षामित्र को हमला कर घायल करने वाले दबंग हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित शिक्षामित्र व उसके परिजन परेशान व भयभीत हैं। शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकरनगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य कहा कि यदि शीघ्र ही महिला शिक्षामित्र के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel