चपरासी और सफाई कर्मचारी ने मिलकर महिला के खाते से निकाले थे सात लाख सत्तर हजार रूपये

चैक के माध्यम से निकाले रूपये शक न हो इसलिए भतीजी को किया शामिल चार गिरफ्तार,शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से निकाला गया रुपया कार्यवाही महज चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों पर?

चपरासी और सफाई कर्मचारी ने मिलकर महिला के खाते से निकाले थे सात लाख सत्तर हजार रूपये

स्वतंत्र प्रभात 

शाहजहांपुर- जलालाबाद। जब बैंक में ही पैसा सुरक्षित नही है तो आम आदमी अपनी जमा पूंजी कहाँ लेकर जाये बैंक में शाखा प्रबंधक से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने शाखा में आने बाले ग्राहकों से ठगी करने का नया तरीका निकालते हुए घटना को अंजाम दिया जिसमें पीड़ित महिला के खाते से चैक के माध्यम से सात लाख सत्तर हजार रूपये अलग अलग दिनांक में निकाल लिए गये महिला जब बैंक में एंट्री कराने पहुंची तो उसके साथ हुई ठगी का पता चला जिसकी तहरीर महिला ने कोतवाली में दी थी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी।

उमा देवी पत्नी रामप्रकाश ने 13 दिसंबर को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था की उनके खाते से सात लाख सत्तर हजार रूपये निकाल लिए गये हैं उनको जानकारी तब हुई जब बैंक में एंट्री कराने पहुंची पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।एसपी एस आनंद के निर्देश पर एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई के कुशल नेतृत्व में सीओ जलालाबाद और इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने टीम गठित कर मामले में कार्यवाह शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता गया शुरुआत में शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की अफवाह उडी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शाखा प्रबंधक पर के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज होने की बात कही गई

लेकिन जलालाबाद पुलिस ने शनिवार को जो प्रेस नोट जारी किया उस प्रेस नोट में शाखा प्रबंधक का कहीं भी जिक्र नही किया गया आखिर बैंक में हुई इतनी बड़ी घटना में शाखा प्रबंधक शामिल न हो ऐसा हो नही सकता जिसकी चर्चा नगर में आम है।पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया उसमें सफाई कर्मचारी और चपरासी सहित एक युवती को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 20 हजार रूपये और तीन मोबाइल फोन व एक कार बरामद दिखाई है इन लोगों ने शाखा में जाकर अलग अलग दिनांक में चैक फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकाला गया पीड़ित महिला ने वर्ष 2020 में चैक बुक के लिए आवेदन किया था लेकिन महिला को चैक बुक नही मिली खाता में मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण खाता से निकाले गये रूपये की जानकारी महिला को नही हो पाई

जब महिला ने पासबुक में एंट्री कराई तो उसके होश उड़ गये।गिरफ्तार आरोपियों में करन पुत्र रामचरन निवासी मोहल्ला गाँधी नगर शिवराम पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रुस्तमपुर दीपक पुत्र प्रहलाद सागर निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर सुश्मि पुत्री पप्पू निवासी अम्बेडकर नगर जलालाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में कोतवाल प्रवीण सोलंकी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुदीश सिंह सिरोही कांस्टेबल मोहित कुमार अशोक कुमार उज्जवल कुमार लोकेश कुमार व महिला कांस्टेबल हेमलता का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel