पांच साल पहले लापता हुए दो बच्चे को उद्धार के बाद मामला हुवा खुलासा

पांच साल पहले लापता हुए दो बच्चे को उद्धार के बाद मामला हुवा खुलासा

स्वतंत्र प्रभात 
 
घटना असम धेमाजी जिले की  सिलापथार मजरबारी के है   केशव नामशुद्र (13) और मनमोहन चौधरी (16) नाम के दो युवक 24 फरवरी 2018 को आचानक लापता हो जाते हैं।  लेकिन इनमें से मनमोहन 2021 में लौट आते है।  इसके बाद केशव के लिए तलाशी जारी रही।  घटना में शामिल राजू नाम के व्यक्ति ने लापता केशवा की तलाश के लिए 20 हजार रुपये की मांग की, रुपए लेकर भी राजू ने कोई मदद नहीं की. 
 
अंत में परिवार के लोगों ने विवादित  रजुक के किलाफ़ धेमाजी पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वही इस सिलसिले में सिलापथार पुलिस चौकी में दर्ज किया गया  491/2021 मामला के आधार पर सिलापथार थाना के माध्यम से राजू को तेजपुर असम से गिरफ्तार किया।   फिलहाल सिलापथार पुलिस ने अपनि निगरानी में राजू से पूछताछ जारी कर दी है।
 
विवादित राजू मानव तस्करी मामले में शामिल होने की खबर मिलते ही सिलापथार में विभिन्न दल संगठनों के अधिकारियों के साथ अखिल असम बंगाली युवा छात्रा फेडरेशन ने जिला पुलिस अधीक्षक से घटना की निंदा करते हुए अपराधी की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel