माइनर की पूरी सफाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

माइनर की पूरी सफाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।
जल निगम विभाग द्वारा जन शिकायतों को लेकर कई बार शासन स्तर पर शिकायत की गई लेकिन जल निगम के कर्मचारियों का अनुशासनहीनता आए दिन देखने को मिलता है। आलम यह है कि शारदा सहायक से निकली हुई टिकुलीगंज से होकर दर्जनों गांव को छूता हुआ माइनर प्रतापपुर ढेलमुआ, कसियापुर, पिलखावा आदि गांव में माइनर के सहारे खेत की सिंचाई की जाती है।

वहीं पर जल निगम विभाग द्वारा माइनर को टिकुलीगंज से ढेलमुआ गांव तक माइनर की सफाई कराई गई इसके बाद लगभग 500 मीटर दूरी पहले माइनर की सफाई रोक दी गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आलम यह है कि गेहूं के सीजन में खेत की सिंचाई माइनर सफाई ना होने से व्यवधान उत्पन्न होता है। ऐसे में ग्रामीणों ने जल निगम विभाग के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि माइनर को आखिरी टेल की सफाई की जाए जिससे खेत की सिंचाई में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो यदि आखरी टेल तक सफाई ना हुई तो आगे का रास्ता बंद होने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पाएगा और माइनर का पानी किसानों के खेत में भरेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel