युवक ने नदी में कूदकर गवाई जान
स्वतंत्र प्रभात
अंगद निषाद लगभग उम्र 17 बीते बुधवार दोपहर घर से अपने पिता की दवा लेकर ननिहाल जाने के लिए निकला था। बीते बुधवार शाम कम्हरिया घाट पुल पर पहुंचने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी। पुल पर जिस जगह से युवक ने नदी में कूद कर गवाई जान वहां उसके कपड़े व जूते के साथ ही मोबाइल भी पड़ा पाया गया। घटना की जानकारी परिजनों को अंगद के मोबाइल पर फोन करने के बाद हो सकी। परिजन के साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। काफी देर तक नदी में उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बताया जाता है पिता बीमार चल रहे हैं।
उसका ननिहाल गोरखपुर जिले के कटया थाना बेलघाट में है। ननिहाल में 13 दिसंबर को शादी थी। उसके माता-पिता वहीं गए थे। वह भी दवा लेक वहीं जाने के लिए निकला था। मृतक युवक गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में कक्षा 11 मे पढता है। राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी रमाकांत ने बताया कि लखनऊ से एस डी आर ए की टीम के प्रभारी अम्बर के साथ पुलिस कर्मी राजस्व क्षेत्रिय लेखपाल टीम अरून कुमार विवेक कुमार टीम के साथ लगभग 3 से 4 घंटे तक काफी नदी में काफी खोजबीन की लेकिन युवक की लाश नहीं मिली अभी तलाश जारी है।

Comment List