
प्रखंड स्तरीय रोजगार योजना मेला जगदीशपुर पंचायत भवन मे लगाया गया
जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित मेला में 325 बेरोजगारों निबंधन
संवाददाता : चौपारण
चौपारण प्रखंड मुख्यालय से आठ किमी दूर जगदीशपुर पंचायत में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। राज्य सरकार का ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी, चौपारण द्वारा आयोजित रोजगार मेला का संचालन बीपीएम मुकेश करमाली ने किया। रोजगार सह मोबालाईजेशन शिविर में 18-35 वर्ष के सभी जरूरत मंद युवाओं के लिए बेहतर भविष्य तथा रोजगार सृजन के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल तथा रोशनी योजना के तहत प्रखंड स्तरीय रोजगार मेला विभिन्न पंचायतो के 325 बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के बाद युवकों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराकर देश के बड़ी-बड़ी कम्पनियों में रोजगार दिलाया जाएगा। बीपीएम ने बताया कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उनकी रूची के अनुसार ट्रेड का चयन कर निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ना है। रोजगार मेला में प्रमुख पूर्णिमा देवी, प्रमुख प्रीति गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, पांडेयबारा मुखिया रेखा देवी, ललिता देवी, सोनी कुमारी, सरिता देवी, अजय गोस्वामी, राजू कुमार, अंगिरा देवी, बॉबी देवी, बिनु देवी, पूजा भारती, बिमला देवी, रेखा कुमारी, सरिता देवी, सोनिया कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List