अखिलेश मेहता ने गोदाम प्रबंधक पर प्रत्येक माह गरीबों के निवालें का गबन करने का लगाया आरोप  

संवाददाता-हुसैनाबाद/पलामू

 

हुसैनाबाद सांसद प्रतिनिधि अखिलेश कुमार मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि प्रखंड परिसर अंतर्गत सहायक गोदाम के गोदाम प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा प्रत्येक माह में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार द्धारा राशन उपलब्ध कराया जाता हैं। वही सहायक गोदाम प्रबंधक के द्वारा एनएफएसए व पीएमजीकेएवाई का रशन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं, स्कूल मे एमडीएम एवं आंगनबाड़ी के लिऐ 44000हजार के लगभग बोरा आता है। बोरा काटकर राशन देना है, लेकिन गोदाम द्वारा बोरा सहित राशन दिया जाता हैं। जिससे लाखों रुपए का गबन किया जाता है। प्रत्येक जन प्रणाली विक्रेताओं को सरकारी एस आई ओ आता है। गोदाम प्रबंधक द्वारा अपने छपवाकर एस आई ओ जिसमें बोरा सहित राशन का वजन लिखा रहता है। उसी को देते हैं। आपको बताते चले कि पिछले गोदाम प्रबंधक के द्वार चार सौ क्विंटल के गबन में निलंबित किया गया है। कहा कि कहीं ना कहीं गरीबों, विधवाओं ,असहायों, बच्चों अनाज गबन किया जा रहा है जो जांच का विषय है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में 21/ 11 /2022 को आहुत जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में आदेश दिया गया था कि राज्य खाद्य निगम गोदाम से प्रत्येक दिन जन वितरण प्रणाली दुकान को निर्गत खाद्यान्न की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाए। जिसकी एक प्रति प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया था। बैठक में जारी आदेश को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक को सूचनार्थ प्रेषित किया गया था। लेकिन इनकी उदासीनता मानसिकता के कारण उपायुक्त के आदेश को अवेलना करते हुए अभितक कोई कारवाई नही की गई। मैं इसकी शिकायत पलामू सांसद एवं पलामू उपायुक्त से लिखित शिकायत करूंगा। वही सहायक गोदाम प्रबंधक से पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन ऑफ था।

About The Author: Swatantra Prabhat UP