कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव का किया गया नागरिक अभिनन्दन

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव का किया गया नागरिक अभिनन्दन

  संवाददाता- कृष्णा कुमार 

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव का रविवार को विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनन्दन किया गया । ज्ञात हो नागरिक अभिनन्दन का शुभारंभ पुरना बस स्टैंड स्तिथ स्टेडियम से की गई जो जुलूस की शक्ल में नगर का भ्रमण करते हुए सर्वप्रथम अजित गुप्ता के नेतृत्व मे एक पटीया मुहल्ला दुर्गा मंदिर के पास स्वागत किया गया । आगे मनोज गुप्ता के नेतृत्व में एक नम्बर टीओपी के पास स्वागत किया गया । ग्वाला टोली चौक मंदिर के पास यादव सभा के अध्यक्ष उमेश और राजन यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेट कर और माला पहना भव्य स्वागत किया गया । इसके पश्चात सरदार चौक पर मुशर्रफ कुरैशी,नसीम कुरैशी व शदाब कुरैशी के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का नागरिक अभिनन्दन किया गया । प्रदीप जैन व नरेश निषाध के नेतृत्व में बड़ी बाजार चौक इसके पश्चात बंशीलाल लाल चौक पर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में शाॅल भेट कर तथा फुलमालाओं भव्य स्वागत किया गया । भगत सिंह चौक पर संजय रेडीयो वीजन गोल्डन खान व बाबु खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया । रिंकू सोनी व संजय खंडेलवाल के नेतृत्व मे स्वागत किया गया । गुरूगोविंद सिंह मार्ग मे टिटू सरदार के द्वारा स्वागत किया गया 

। इसके बाद जुलूस कांग्रेस कार्यालय पहूंच कर सभा में तब्दील हो गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी विनय सिन्हा दिपू ने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक की 3,750 किलोमीटर की लम्बी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम जारी है जो पुरी तरह से राष्ट्र हित में है । उसी तर्ज पर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों में प्रखंड, पंचायत से बुथ स्तर तक जारी रहेगा । विशिष्ट अतिथि बड़कगांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई चरम पर रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य 400 रूपए से बढ़कर 1200 रूपए हो गए हैं और पेट्रोल डीजल का मुल्य 100 रूपए पार कर गई है । उसी तरह खाद्य सामग्री का मुल्य आसमान छू रही है । आम जनता को इस भीषण मंहगाई ने तो कमर ही तोड़ डाली है । उन्होंने आगे कहा कि देश में नफरत का महौल बन गया है देश टूटने के कगार पर है । भाजपा की सरकार नफरत फैला कर सत्ता पर बना रहना चाहती है और ऐसे समय पर हमारे नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देकर भारत को जोड़ने का प्रयास कर रहें । विशिष्ट अतिथि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि देश में दिनों दिन बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ रही है मोदी सरकार चुनाव के पूर्व कहा था कि साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे पर कथनी और करनी में आसमान और जमीन का फर्क है रोजगार देने के बजाय रोजगार छिना जा रहा है । 20 सुत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हमारे राष्ट्रीय नेत्री पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को प्रताड़ित किया गया इसका जवाब आम चुनाव में भाजपा को जनता देगी । सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि मोदी की केन्द्र सरकार दिनो दिन सरकारी संस्थानों बेचने का काम कर रही हैं और इसका सिधा लाभ बड़े-बड़े पूंजीपतियों को मिल रहा है । सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी ने आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान के तीन काला कानून पारित कर देश के 600 सौ किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जब कांग्रेस ने इस तीन काला कानून का विरोध किया तो अंत मे ये तीन काला कानून को वापस लेना पड़ा । नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि मोदी सरकार जीएसटी लगाकर छोटे व्यापारियों की जीना हो मुहाल कर दिया है । खाद्य सामग्री ही नही बच्चों के लिखने वाले पेंसिल पर भी जीएसटी लगाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है । वरिष्ठ कांग्रेसी अदिब रिजवी ने कहा कि केन्द्र सरकार के विकास योजना से जनता कोसो दुर हो गई है जिसके बाद युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अग्निवीर योजना लाई और देश के यूवा एक सिरे से वहिष्कार कर दिया । कार्यक्रम का संचालन राजू चौरसिया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र सिंह ने किया । वही जिला के अधिकृत प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में प्रखंड अध्यक्षों में मो. नौशाद, अजित कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, लाल मोहन रविदास, मो. मोइनुद्दीन, नरसिंह प्रजापति, अब्दुल मनान वारसी, राम जन्म राय, विकास कुमार यादव, कौलेश्वर प्रजापति, रविन्द्र गुप्ता, गौतम कुमार मेहता, सिबु प्रसाद सोनी, सुरेश प्रसाद मेहता प्रकोष्ठ के अध्यक्षों युवा कांग्रेस के प्रकाश कुमार यादव, महिला कांग्रेस के कुमारी बाखला, बेबी देवी एनएसयुआई के अर्जुन जायसवाल सेवा दल के बब्लू कुशवाहा, विश्वास पासवान अल्पसंख्यक के तसलीम अंसारी, ओबीसी के सुरजीत नागवाला किसान प्रकोष्ठ के ज्ञानी प्रसाद मेहता स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. पीएम सिन्हा सहकारिता विभाग के मो. जाबीर, राजीव गांधी पंचायती राज के उदय साव युवा सेवा बिग्रेड के गुड्डू सिंह के अतिरिक्त। हजारों की संख्या कांग्रेसियो ने नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के अपना आशीर्वाद दिया और स्वागत किया ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel