सीटी स्कैन कराने गई महिला प्रयागराज से गायब 

सीटी स्कैन कराने गई महिला प्रयागराज से गायब 

स्वतंत्र प्रभात  
 
सुरियावां थाना क्षेत्र निवासिनी बेवी बेगम उम्र 32 वर्ष पति का नाम लोदी उर्फ इम्तियाज निवासी ग्राम मऊ राम साला थाना सुरियावा जिला भदोही दिनांक 4 दिसंबर को बेबी बेगम का पति लोदी उर्फ इम्तियाज सीटी स्कैन कराने लाऊदर रोड प्रयागराज स्थित कृति स्कैनिंग सेंटर कृति हॉस्पिटल गए सीटी स्कैन कराने के बाद अपनी पत्नी बेबी बेगम को गेट के बाहर बैठा कर
 
रिपोर्ट लेने के लिए काउंटर पर गए जब रिपोर्ट लेकर गेट पर आए तो देखें वहां पर पत्नी बीवी बेगम नहीं थी तो आसपास खोजबीन किया किंतु कुछ पता न चलने पर तब  थाना जार्जटाउन जिला प्रयागराज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है इस संबंध में प्रार्थी लोदी उर्फ इम्तियाज ने प्रशासन से मदद की गुहार की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel