4 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद

4 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद

स्वतंत्र प्रभात 

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एसआनन्द के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्रमादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियोवाछित एंव वारंटीअभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे  मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लूट/चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तगण  मोदिलशाद पुत्र मोजाहिद अली निवासी गदियाना चुंगी निगोही रोड थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर, अतुल उर्फ अभिषेक राठौर पुत्र

राम मोहन निवासी- अशोक विहार कालोनी श्यामतगंज गोटिया निगोही रोड थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुरअमित कुमार पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला दिलाजाक खटिकाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुरगौरव पुत्र सीताराम निवासी रामनगर कालोनी डारोशन की क्लीनिक के पास थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को खाटू श्याम मंदिर बरेली मोड

के सामने बन्द गुमटी के पीछे से गिरफ्तार किया गया जिनसे  01 तमंचा  01 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 01  नाजायज चाकू,01  मोटरसाइकिल अपाचे, 06  मोबाइल फोनआज बरामद किया गया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel