मायके से पैसा नहीं ला पाई मधु पति ने कर की हत्या
स्वतंत्र प्रभात
कटिहार बिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी की रहने वाली मधु देवी जिसका उम्र 25 वर्ष के करीब था जिसको की दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. मधु देवी के पति और ससुराल वाले ने उसे उनके मायके से रुपया मंगवाने बोलते रहता था पति विकास चौधरी और कई बार मधु देवी ने ले के भी दी थी फिर भी मधु देवी के पति विकास चौधरी और उनके परिवार वाले ने महिला मधु देवी को बेरहमी से पीट पीट कर गले दबा कर मार डाला ।
Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलतामारने से पहले लड़की के परिवार वाले को भी खबर किया कि आप अपनी बहन को ले जाओ नहीं तो मार देंगे और मार दिया और मार कर घर से फ़रार होगया सभी घर वाले तो लड़की वाले को लडकी के ही मोबाइल से उसके परिजन को खबर किया तो लड़की के भाई सब उनके ससुराल पहुचे और देखा कि उनकी बहन का बॉडी उनके अंगना में रखा हुआ है.
और उनकी बुढ़ी सास सिर्फ घर मे थी तो मधु के भाई ने फलका थाना को खबर किया फिर फलका पुलिस ने घटना स्थल से महिला का बॉडी को अपने कब्जे में लिया और बॉडी को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया गया परिजन पुलिस से इन्साफ की मांग कर रहे हैं.

Comment List