दारोगा की पहुंच के आगे आलाधिकारी शून्य
On
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव- सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का,ये कहावत चरितार्थ होती नजर आती है उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात अमित सिंह पर इसके पूर्व कोतवाली अजगैन की नवाबगंज चौकी पर चौकी इंचार्ज के पद पर तैनाती थी।
ग्राम सहरावां निवासी जहांगीर खान पुत्र शकील खान ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को लिखित शिकायत पत्र देकर थाना अध्यक्ष सोहरामऊ अमित सिंह पर दिनांक 8 सितंबर 2022 को आरोप लगाते हुए कहा सोनू सिंह जो अपने आपको सहरावां प्रधान बताते हैं के इशारे पर थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने रात को पीड़ित को थाने ले जाकर काफी मारा-पीटा व पीड़ित की जेब में रखें ₹719 भी छीन लिए दूसरे दिन दोपहर में 151 में चालान किया पीड़ित का आरोप है
कि चालान से पहले पीड़ित का सोहरामऊ पुलिस ने मेडिकल परीक्षण तक नहीं कराया ताकि मेडिकल में शरीर पर पुलिस की मार से आई चोटों का जिक्र ना हो सके पीड़ित का यह भी आरोप है कि आला अधिकारियों को इन 3 महीनों में लगातार तीन बार शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुका है जबकि पीड़ित के पास जिला अस्पताल उन्नाव का मेडिकल रिपोर्ट भी है इसके बावजूद आज तक ना ही पीड़ित के पास किसी अधिकारी का फोन आया और ना ही किसी अधिकारी ने पीड़ित के बयान दर्ज किए पीड़ित ने थाना अध्यक्ष सोहरामऊ अमित सिंह से अपनी जान का खतरा बताया है वहीं दूसरी ओर शाहनवाज खान उर्फ खैराती निवासी सहरावां ने भी लगातार तीन बार पुलिस अधीक्षक वा जिला अधिकारी उन्नाव को दिनांक 9– 11–22,3– 12–22 व 5–12–22 को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी उन्नाव को शिकायती पत्र देकर थाना अध्यक्ष सोहरामऊ व एक दरोगा पर आरोप लगाया है
कि पुलिस ने उसे भी बेवजह थाने में बंद करके मारा पीटा तथा छोड़ने के नाम पर ₹7000 रिश्वत ली तब जाकर छोड़ा, पीड़ित के अनुसार उसका केवल इतना कसूर था कि उसने एक रात से मियां बीवी के आपसी विवाद में थाने में बंद शमशाद खां पुत्र मुख्तार खान के लिए सुबह खाना लेकर चला गया पीड़ित का आरोप है कि शिकायत पत्र के बाद से ही लगातार थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा धमकियों का दौर शुरू हो गया है पीड़ित का यह भी आरोप है कि थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा सोनू सिंह के दरवाजे पर शमशाद व मुख्तार को बुलाकर खूब डराया धमकाया गया कि हसनगंज सी ओ के सामने पैसे देने वाली बात ना बताई जाए
अन्यथा तुम्हारे ऊपर मुकदमों की झड़ी लगा दी जाएगी पीड़ित के अनुसार उसके पास शमशाद और मुख्तार की अनेक ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें पुलिस उत्पीड़न की पूरी कहानी रिकॉर्ड है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी उन्नाव से न्याय की गुहार लगाई है,न्याय न मिलने की सूरत में पीड़ित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाएंगे।
(थाना सोहरामऊ के सहरावां में दिनांक 5–12–22 को एचपी गैस गोदाम व पेट्रोल पंप के पास अधेड़ से दिनदहाड़े दो लाख की लूट हो गई है जिसमें लूट करने वाले अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है)
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List