
ट्रैक्टर की चिंगारी से दस बीघे की फसल हुई जलकर राख
धान की चल रही थी मड़ाई
मौजूद अंकित पटेल के द्वारा बताया गया कि लगभग दस बीघे की धान की
स्वतंत्र प्रभात
संजय द्विवेदी
बारा प्रयागराज।ग्रामीण अंचल में इन दिनों किसानों के द्वारा धान की मड़ाई का कार्य किया जा रहा है।धान की मड़ाई कराते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी खेत में एकत्र किए गए धान के ढेर में जाकर गिरी जिससे पूरी फसल जलकर राख हो
गई घटना बारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चामू ग्राम सभा की है जहां के रहने वाले अंकित पटेल पुत्र मृत्युंजय पटेल अपने ही ट्रैक्टर व धान के ट्रेसर से अपने ही धन की मड़ाई का कार्य कर रहे थे। वहीम मड़ाई के दौरान ट्रैक्टर के
साइलेंसर से निकलने वाली चिंगारी जाकर कटे हुए धान के ढेर पर गिरी जिससे आग लग गई और धान की सारी फसल देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई, वहां पर मौजूद किसानों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन धान के
सूखे पुआल में लगी आग में नियंत्रण नहीं पा सके रागनी विकराल रूप ले लिया जिसको देखते हुए किसानों ने आग लगने की सूचना बारा थाने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।मौके पर
फसल जिसकी मड़ाई चल रही थी व्हाट ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकलने वाली चिंगारी के कारण जलकर बर्बाद हो गई है वहां पर मौजूद मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर वा थ्रेसर को बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गई और जल के आग का गोला बन गई पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह से आग को तो बुझाया गया लेकिन तब तक किसान की फसल ट्रैक्टर व थ्रेसर राख हो गया था पीड़ित किसान अंकित पटेल ने धान की फसल में आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल सहित उपजिलाधिकारी बारा को सुचना दी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List