सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात 
 
सहजनवा गोरखपु- सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाक के आधा दर्जन गांवों को लिंक रोड से जोड़ने की मांग को लेकर दजनो की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सड़क निर्माण कराने की मांग किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकियू लोकशक्ति मण्डल उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम  चौबे ने कहा कि भीटहा गांव से कोमा पुलिया तक,कोमा पुलिया से कोमा गांव तक करीब 500 मीटर,कनपुरवा गांव से नीबरहर गांव के बीच 600 मीटर,कनपुरवा गांव के बीच कुवावार शनि मंदिर तक चिलौना गांव के पीच से मेहरुकुण्डल गांव तक 400 मीटर कच्ची सड़क है। जहां धूल उड़ रहे है।
 
गर्मी, जाड़ा, बरसात, में गुजरने वाले राहगीरों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग के जिम्मेदारो को सड़क निर्माण कराने की शिकायत किया गया लेकिन उस पर ध्यान नही दिया गया। बरसात के समय मे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन करने वालो में कौशिल्या देवी,कोईला देवी,गीता देवी,सुनीता देवी,अनिता देवी,राधिका,विकास,धीरू,नीरू श्रीवास्तव,जय प्रकाश, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

About The Author: Abhishek Desk