पीलीभीत पुरनपुर राज्यकर विभाग की टीमों का चार व्यापारी प्रतिष्ठानों पर छापा

स्वतंत्र प्रभात 
 
पूरनपुर। राज्यकर विभाग की टीमों ने चार व्यापारी प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। छापों की भनक लगने पर कई दुकानदार दुकानें बंद कर खिसक गए। टीमों ने गड़बड़ी मिलने पर दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं।
 डिप्टी कमिश्नर स्टेट (टैक्स ) संतोष वर्मा के नेतृत्व में टीम ने ब्लॉक रोड पर न्यू फार्मा मेडिकल स्टोर, सीओ कार्यालय के सामने गली में अली हेल्थ फार्मेसी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इसके अलावा नगर की दो अन्य दुकानों पर भी छापा मारा गया। जानकारी पाकर कई व्यापारी दुकानें बंद कर खिसक लिए। टीमों ने जिन दुकानों पर छापा मारा उनके लाइसेंस, बिजली कनेक्शन, प्रतिदिन औसतन बिक्री, जीएसटी पंजीयन, बिल बुक, स्टाक आदि की जांच की। जीएसटी पंजीयन न मिलने पर समस्त अभिलेखों समेत डिप्टी कमिश्नर कार्यालय तलब किया। डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स संतोष वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जांच की गई है
 
इधर छापों की जानकारी पाकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मौके पर भेजा, साथ ही स्वयं डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल पर बात की।
हंसराज गुलाटी ने बताया कि टीमों ने जीएसटी पंजीकरण को लेकर जांच की है। उधर, प्रांतीय व्यापारी नेता विजयपाल विक्की ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर से जानकारी ली
 
छापों का विरोध होगा : गुलाटी
व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी ने कहा-कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर टीमों के पहुंचने पर उनका विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने व्यापारियों से भी जीएसटी में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। इस दौरान विजयपाल विक्की, नगराध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिद खां, महामंत्री अजय खंडेलवाल, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे
 
 
 
 
 

About The Author: Abhishek Desk