61 वा नेशनल फार्मेसी वीक फार्मासिस्ट सम्मान समारोह में आरोग्यम फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट रत्न अवार्ड से नवाजा गया 

61 वा नेशनल फार्मेसी वीक फार्मासिस्ट सम्मान समारोह में आरोग्यम फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट रत्न अवार्ड से नवाजा गया 

संवाददाता : कृष्णा कुमार 

 

सदर अस्पताल हजारीबाग में 61 वा नेशनल फार्मेसी वीक फार्मासिस्ट सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमें फार्मा जगत के कोविड-19 में अच्छे कार्य किए को अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधा के साथ आरोग्यम अस्पताल फार्मा जगत में भी अच्छी सुविधा देने के लिए के अवार्ड से सम्मानित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रितु सहाय ड्रग कंट्रोलर झारखंड, विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सुमंत तिवारी, हजारीबाग के ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा, साथ ही साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी ड्रग इंस्पेक्टर एवं हजारीबाग चतरा, रामगढ़ बोकारो, कोडरमा, जमशेदपुर के फार्मासिस्ट शामिल हुए। मुख्य रूप से अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार, हजारीबाग जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव सुजीत कुमार, संरक्षक जय नारायण सिंह देवाशीष, पवन कुमार, आफाक अली, विमल कुमार, मनोज झा , मोहम्मद शहंशाह आरिफ उल हक, कुणाल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार इस कार्यक्रम में कोविड-19 में उत्कृष्ट काम करने वाले संस्थानों में कार्यरत फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। जो इस प्रकार हैं पवन कुमार शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के स्टोर इंचार्ज, मनोज कुमार झा, कोडरमा अस्पताल, रमेश कुमार प्रमाणिक, आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग, आकांक्षा कुमारी गुप्ता जनकल्याण दवाई दोस्त एसबीएमसीएच हजारीबाग, कुणाल कुणाल कुमार गुप्ता चतरा पीएससी, जय नारायण सिंह, सीसीएल रिटायर्ड, काफी संख्या में फार्मासिस्ट गन शामिल हुए।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel