
बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
सोनबरसा के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक
स्वतंत्र प्रभात
मोतीगंज गोंडा! गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सर आज्ञाराम में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा (VIPNET भारत सरकार)के बैनर तले विश्व एड्स दिवस के
अवसर पर चित्रकला, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन क्लब सम्नवयक बलजीत सिंह कनौजिया के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। बच्चों ने स्वयं के बनाए पोस्टर व स्लोगन के चार्ट पेपर को हाथों में लिये हुए जन जागरूकता रैली निकाली।
बच्चे रैली में विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे जैसे एड्स का ज्ञान बचाए जान, जानकारी ही बचाव है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, संक्रमित सुई का प्रयोग ना करें, साथ रहने खाने-पीने उठने बैठने आदि से एड्स नहीं फैलता आदि नारे लगा रहे थे।
चित्रकला, निबंध लेखन व स्लोगन में अमन कुमार, काजल कुमारी, काजल पासवान, अंजनी, सुषमा, मुनिया तिवारी, लक्ष्मी, दिनेश, ताज मोहम्मद, जान मोहम्मद, संजू, मनीषा, अंशिका, गरिमा, अंतिमा,आरती यादव,मनीषा, सुरेंद्र, संगीता, अंशिका आदि बच्चों के कार्य सराहनीय रहे।
इन बच्चों को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक राम अनुज, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप व शिक्षिका शताब्दी वर्मा, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List