पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

सुरक्षित यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है: रोहित कुमार

महराजगंज। परसामलिक पुलिस ने यातायात जागरूकता माह के क्रम में थाना क्षेत्र के स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका कड़ाई से पालन करने और परिवार के सदस्यों को अनुपालन कराने की शपथ दिलाई।

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई रोहित कुमार ने थाना क्षेत्र के तरैनी स्थित पीडी जूनियर हाईस्कूल  के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवरटेक न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन व इयर फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में स्कूली बच्चों को जागरूक किया।

IMG_20221129_153743

एसआई रोहित कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों के लिए सुरक्षित यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा।


इस मौके पर एसआई रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल गिरजेश यादव, कांस्टेबल किशन सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel