गौशाला पर गंभीर रूप से बीमार मिली गाय नहीं पहुंचे चिकित्सक

विकासखंड कटेहरी अंतर्गत खड़हरा गांव में स्थित गौशाला का है

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
महरुआ अंबेडकरनगर। गौशालाओं की स्थिति की सुधार के लिए सरकार लाख कोशिश कर रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला 
 
 
 
गौशाला में लगभग तीन सौ गौवंश मौजूद हैं। जिस पर छवि राज, राकेश, राम अभिलाख चौकीदार के रूप में काम कर रहे थे।
 
 
पूछताछ में बताया कि मौके पर सभी सफाई कर्मियों के धरने पर चले जाने से गौशाला की देखरेख करने के लिए कर्मचारी ना होने के कारण हम लोग गौशाला के चौकीदार है। तीन पाली में रहकर 8 घंटे ड्यूटी करते हैं। लेकिन मौके पर आज सुबह से
 
 
गौशाला का कार्य हम लोग कर रहे हैं। इस दौरान गौशाला में एक गाय गंभीर रूप से बीमार मिली। चौकीदार से चिकित्सक के बारे में पूछताछ किया गया तो उन लोगों ने बताया डॉक्टर बीपी सिंह  जानवरों को
 
 
 
चेक करने आते हैं लेकिन आज गौशाला पर नहीं आए हैं। ग्राम प्रधान के द्वारा सभी जानवरों के लिए हरा चारा भूसा प्रयाप्त मात्रा में पाया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP