
क्लिंकर लदा ट्रक पल्टा, चालक व कन्डेक्टर सुरक्षित
ट्रक चालक व कन्डेक्टर दोनों घायल होने से बाल-बाल बचे
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के डगरपुरवा स्थित नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर क्लिंकर लदा ट्रक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में ट्रक चालक व कन्डेक्टर दोनों घायल होने से बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक डगरपुरवा स्थित चौथी चौधरी विद्यालय से करीब सौ मीटर पश्चिम नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर सोमवार की भोर करीब 4 बजे सीमेंट बनाने वाली क्लिंकर लदा ट्रक ठूठीबारी के तरफ से नौतनवां के तरफ जा रहा था कि नौतनवा के तरफ से आ रही कार को बचाने के चक्कर में क्लिंकर लदा ट्रक एनएल 01 एबी 1557 अनियंत्रित होकर हाईटेंशन विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ के सहारे जाकर पलट गया।
मौके पर ट्रक में लदा क्लिंकर नाले में चला गया। गनिमत रहा कि उक्त घटना के दौरान विद्युत सप्लाई नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना में ट्रक चालक व कन्डेक्टर दोनों सुरक्षित हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List