
अभियान चलाकर मकानों को अभिलेखों में दर्ज करवाएं-डीएम
महोबा को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त वार्डों में अभियान चलाकर मकानों को
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
महोबा जिलाधिकारी मनोज कुमार ने नगर पालिका महोबा के नारूपुरा वार्ड में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त वार्डों में अभियान चलाकर मकानों को
अभिलेखों में दर्ज करवाएं और कहा की जो टूटी हुई नालियां हैं उन्हें तत्काल बनवाया जाए तथा खुली हुई नालियों को बंद करवाया जाये। उन्होंने लेखपाल से कहा कि जो घर बस्ती में बने हुए हैं उनको अभिलेखों में दर्ज किया जाए।
उन्होंने खाली प्लॉट पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित मकान मालिक अजीम लंबरदार तथा सफाई नायक राममिलन पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश ईओ को दिए। उन्होंने कहा की वार्ड में सड़कों का प्रस्ताव पास कर सड़क जल्द से जल्द बनवाई जाए तथा जहां-जहां जलभराव हो रहा है वहां जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List