महादेवा के रामलीला मैदान में किया गया विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
काव्य पाठ किया संचालन कवि संजय सांवरा के द्वारा किया गया
स्वतंत्र प्रभात
कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। महादेवा के अगहनी मेले में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक शरद अवस्थी एवं रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से मां वीणापाणि के चित्र पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हैदर गढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई ।ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने आए हुए सभी कवियों एवं अतिथियों को बुके भेंट कर एवं माला पहना कर स्वागत किया।
महादेव के ग्राम प्रधान राजन तिवारी ने पूर्व विधायक शरद अवस्थी बैजनाथ रावत ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी एवम भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी कवि मनोज मिश्रा (शीत) ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि अगर नहीं अब भी संभले ज्यादा दुखड़े हो जाएंगे, पैंतिस को छोड़ो सत्तर
टुकड़े हो जाएंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पर काव्य पाठ करते हुए कहा भारत में भारतीय का स्वाभिमान है मोदी अब तक जो बन सके वह विधान है मोदी। इस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा महादेवा गूंज उठा।
प्रतापगढ़ से पधारे कवि अंजनी अमोघ ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए अपनी कविता में सदैव भारत का गौरव गान लिखेंगे सबसे अच्छा सबसे ऊपर अपना हिंदुस्तान लिखेंगे। प्रतापगढ़ से आए हुए कवि ओम प्रकाश शुक्ला अज्ञात ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा राग द्वेष हो मन में जो सच्चा सन्यास नहीं होता।
ओज के कवि डॉ अम्बरीष अम्बर ने अंबर ने ने गुरु गोविंद सिंह पर रचित वीर रस की कविता सुना कर खूब तालियां बटोरी। कवि जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष ने हाल में ही लव जिहाद के चलते दिल्ली में घटित हुई घटना का उल्लेख करते हुए
पढ़ा कि भेड़ियों से करें आंख मटक्का रोना निश्चित है। एक न एक दिन जान से हाथ धोना निश्चित है श्रद्धा हो बेताब आफताब खातिर जब तब तो उनके टुकड़े-टुकड़े होना निश्चित है। इनके अलावा हेमा पांडेय राम नरेश पाल मानसी द्विवेदी विनय अंशु सुनील झंझटी ने भी काव्य पाठ किया संचालन कवि संजय सांवरा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश कमलेश पांडेय कमलेश अवस्थी पूर्व प्राचार्य लक्ष्मी निवास अवस्थी प्रधान शारदा प्रसाद अवस्थी विद्यालय के प्रबंधक संतोष अवस्थी बिंकू शुक्ला अधिवक्ता सतीश शुक्ला शिव प्रसाद अवस्थी अनिल अवस्थी अखिलेश पांडेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

07 Jun 2023 21:32:22
डलमऊ रायबरेली डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...
अंतर्राष्ट्रीय

10 Jun 2023 14:17:51
INTERNATIONAL NEWS: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीमा पर तैनात अपने सैनिकों से आह्वान किया है कि वे सीमा...
Comment List