
नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन
की दौड़ रही जिसमें कुल 25 धावकों ने प्रतिभाग करते हुए
स्वतंत्र प्रभात
लालगंज (रायबरेली)!रविवार को बेनीमाधवगंज स्थित श्री नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे धुन्नर प्रसाद यादव ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया!
दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में हुई!प्रथम चरण 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 20-20 धावकों को 6 ग्रुपों में बांटा गया और उसमें से प्रत्येक ग्रुप से प्रथम 4-4 धावकों की छंटनी की गई,जिन्हें अगले चरण के लिए चुना गया!तत्पश्चात दूसरा चरण प्रतियोगिता में 1000 मीटर
अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दमखम दिखाया,जिसमें प्रथम 10 धावकों को चयनित किया गया!इस दौरान शिवांक यादव पुत्र लालबहादुर निवासी दुर्गाखेड़ा जनपद उन्नाव ने प्रथम,पंकज वर्मा पुत्र रामसेवक निवासी गोविंदपुर ने
द्वितीय व अभिषेक पांड़ेय पुत्र रमाकांत पांड़ेय निवासी पांड़ेय का पुरवा ने तृतीय,आशीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी हसनापुर ने चतुर्थ, सौरभ कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी सरेनी ने पांचवा,अरुण पुत्र लल्लन निवासी ऊंचगांव ने छठा,अंकुश कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी पूरे मत्तू ने सातवां,अजय कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी सरेनी ने आठवां
,अनुज विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी पलिया ने नौवां व विमल पुत्र बृंदावन निवासी फिरोजपुर ने दशवां स्थान हासिल किया!वहीं क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को रेंजर साइकिल,स्टैंड़ फैन व सीलिंग फैन देकर सम्मानित किया गया!साथ ही साथ अन्य विजेताओं को कंबल व शील्ड़ आदि देकर पुरस्कृत किया गया!
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सेना मेड़ल विजेता धीरेंद्र यादव के सौजन्य से किया गया था!उल्लेखनीय है कि उक्त दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किसानों एवं जवानों के मसीहा रहे नेता मुलायम सिंह यादव की याद में किया गया!इस दौरान शैलेंद्र यादव ग्राम प्रधान सिंघौरतारा,कन्हैया गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सागरखेड़ा, हरिशंकर पटेल ग्राम प्रधान मूसापुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List