संदिग्ध परिस्थितियों में मंगता के डेरे में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ खाक

सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ित परिजनों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

संदिग्ध परिस्थितियों में मंगता के डेरे में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ खाक

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
त्रिवेदीगंज बाराबंकी । थाना लोनी कटरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमी पुर स्थित मंगता के डेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया जानकारी के अनुसार गांव में पिछले काफी अर्से से डेरा बनाकर मंगता जाति के  लोग अपने परिवार के साथ निवास करते  हैं।
 
 
 
तो वही आज शाम लगभग 6:00 अचानक डेरा  में आग लग गई। आग की सूचना पाते ही स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया
 
 
 
जिसकी सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने पीड़ित परिवार अंगूर पुत्र बकरीदी मगता को तत्काल की व्यवस्था में खाद्य सामग्री मंगवा कर दिया जिससे कि खाने की आहट नाम मचे तथा पीड़ित परिवार के घर में लगी आग की सूचना तत्काल राजस्व विभाग तथा थाना लोनी कटरा को दी गई ।
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel