एक सप्ताह पूर्व सडक दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत इलाज दौरान

शब्बीर अहमद अपने पडोसी बिलाल अहमद के साथ हैदरगढ़ आ रहे थे

एक सप्ताह पूर्व सडक दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत इलाज दौरान

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
सुबेहा [बाराबंकी] एक सप्ताह पूर्व सडक दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत इलाज दौरान हो गयी । पुलिस ने कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 
जनपद अमेठी थाना शुक्ल बाजार मखदूम पुर गाँव निवासी
 
 
 
सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला चौराहे के नजदीक शब्बीर अहमद की बुआ का लड़का मिल गया । तीनों लोग सड़क के किनारे आपस में खड़े होकर बातें करने लगे ।तभी हैदरगढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोर दार टक्कर मार दिया।
 
 
 
जिसमें तीनों लोग घायल हो गये गंभीर रुप घायल बिलाल को।नाजुक हालत में लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहाँ गुरुवार रात बिलाल की मौत हो गई। मौत होने के बाद पुलिस ने कार मालिक पूरे तेजी का पुरवा गाँव निवासी प्रवेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel