बाइक रैली निकालकर पुलिस ने हेलमेट लगाने के लिए किया जागरूक
सोनौली कोतवाल महेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकाली
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में हेलमेट को लेकर बुधवार को भारत नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव के नेतृत्व में कोतवाली एवं चौकी के जवानों द्वारा बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही लोगों को घर से निकलते ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
सोनौली कोतवाली से कोतवाल महेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकाली। उक्त बाईक रैली सोनौली कस्बा से होते हुए सरहदी क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों का भ्रमण किया। हेलमेट रैली कुनसेरवा बाईपास पर स्थित बुध चौक पर पहुंचकर हेलमेट लगाओ प्रेरित अभियान में बदल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से आने जाने वाले लोगों को सोनौली कोतवाल सहित जवानों ने हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया।
हेलमेट रैली में चौकी प्रभारी मनीषा सिंह,उप निरीक्षक सुधीर यादव, सतीश सिंह, सहित अन्य तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List