थाना समाधान दिवस पर 5 मामलों का निस्तारण 25 अधर में

पुलिस से जुड़ी मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

थाना समाधान दिवस पर 5 मामलों का निस्तारण 25 अधर में

पिपरा बाजार थाना परिसर में आयोजित हुआ समाधान दिवस कार्यक्रम

स्वतंत्र प्रभात 

पिपरा बाजार, कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियो की फरियाद सुने इस दौरान कई मामलो का त्वरित निदान किया गया और अन्य मामलों के लिए सम्बंधित जिम्मेदारो की अतिशीघ्र निदान हेतु निर्देशित किया गया। जिससे फरियादी काफी संतुष्ट दिखे।

उक्त थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन,पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सुबह ही पहुच फरियादियों की फरियाद सुनने लगे।उक्त समाधान दिवस में लगभग 30 मामले आये जिसमे 5 पुलिस से सम्बन्धी तथा शेष राजस्व से सम्बंधित थे।पुलिस से सम्बंधित सभी मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया जबकि राजस्व से सम्बंधित मामलो को त्वरित निस्तारण हेतु जिम्मेदारो को निर्देशित किया गया।उक्त समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जिम्मेदारो की पेंच कसते हुए कहा कि हर छोटे बड़े मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसका शीघ्रता से निस्तारण किया जाय।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है।रात्रि गश्त अनिवार्य है इसमें किसी भी तरह को कोई लापरवाही क्षम्य नही है।आप की कार्य छवि ऐसी हो जिससे आम आदमी में सुरक्षा का एहसास हो तो अपराधियो में भय का माहौल रहे।इस दौरान एसडीएम , सीओ खड्डा थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव मय स्टॉप सहित क्षेत्र के तमाम अन्य लोग व फरियादी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel