कमासिन में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

कमासिन में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

कुश्ती में दूर दूर से आए कुल पांच दर्जन पहलवानों ने लिया भाग

पनियरा/महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन खुर्द में शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक सभा प्रत्याशी डाॅ राजेश यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि कैम्पियरगंज गोरखपुर के सुरेंद्र यादव रहे। कुश्ती में दूर दूर से आए कुल पांच दर्जन पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती का आयोजन जयकिशन यादव ने किया।

कमासिन के सोनू पहलवान ने बरेली के प्रवेंद्र को, बभनौली के सतेंद्र कुमार ने कमासिन के शमशेर बहादुर को आसमान दिखाया। वही दिल्ली के हैप्पी पहलवान व गोरखपुर के अमित, हरियाणा के भूरा पहलवान व गोरखपुर के संजय यादव की कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी की भूमिका नेवास अली ने निभाई।

इस अवसर पर लालू यादव, जितेंद्र यादव,साधु पासवान, अशोक यादव, रमेश यादव, पन्ने लाल यादव, जनार्दन यादव, श्यामनारायन आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel