आम सहमति से राम विवाह समिति द्वारा किया गया पुनर्गठन

राम विवाह के मंचन की तैयारी अंतिम चरण पर


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। रामलीला समितियों द्वारा भगवान राम के चरित्र का वर्णन करने वाला राम लीला का मंचन जनपद में जारी है।टांडा नगर से जुड़ा हुआ मुबारकपुर कस्बे में राम विवाह का मंचन दशकों से जारी है। आगामी दिनों में होने वाले राम विवाह के मंचन की तैयारी तेजी से चल रही है। मुबारकपुर वासियों द्वारा आम सहमति से राम विवाह समिति द्वारा अपने समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें संरक्षक की जिम्मेदारी प्रमोद गुप्ता एवम राजकुमार गुप्ता(काका),प्रबंधक कमल गुप्ता और कृष्ण गोपाल तथा महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भाजपा नेता गौतम उपाध्याय को दिया गया।

चार उपाध्यक्ष में सत्य प्रकाश मद्धेशिया,हीरा लाल मोदनवाल,जितेंद्र सोनी और अमित जायसवाल( पिंटू) शामिल हैं।महामंत्री के पद पर अनूप यादव और संजय मोदनवाल को चुना गया है।चुने गए पदाधिकारियों ने भगवान राम के चरित्र पर आधारित कर्तव्यों के अनुसार आचरण किए जाने की शपथ लेकर समिति की योजना रचना के अनुसार कार्य करने का आश्वासन हिंदू समाज को दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel