इंस्टाग्राम आटोमेटिक सस्पेंड कर रहा है लोगों के अकाउंट: आखिर ऐसा क्यों
स्वतंत्र प्रभात
पिछले दिनों कई घंटों तक वॉट्सऐप डाउन रहा जिससे लोगों को अच्छी- खासी समस्याओं का सामना करना पड़ गया था। अब सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के साथ भी ऐसी ही दिक्कत सामने आई। लोगों का दावा है कि लॉगइन करने पर अकाउंट सस्पेंड होने का नोटिफिकेशन दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। तो क्या सच में इस बात में सचाई है कि इंस्टाग्राम लोगों के अकाउंट सस्पेंड कर रहा है?
एक्सपर्ट्स के अनुसार आम तौर पर ऐसा तब होता है जब सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। ट्विटर के साथ भी ऐसी ही दिक्कत पेश आई थी। बाद में पता चला था कि हैकर ने बैकेंड का ऐक्सेस ले लिया था। हालांकि किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म ने हैकिंग की जानकारी कभी नहीं दी है।
रियलटाइम ऑनलाइन आउटेज ट्रैकर डाउन डिटेक्टर की बात करें तो इसमें दिखा रहा था कि पिछले एक घंटे में करीब 7 हजार यूजर्स के इस तरह की परेशानी आ रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि बहुत सारे यूजर्स के फॉलोअर भी अचानक कम हो रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List