सपाइयों ने धूमधाम से मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 

सपाइयों ने धूमधाम से मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 

स्वतंत्र प्रभात

आलापुर अम्बेडकरनगर। जिले के  तहसील आलापुर क्षेत्र  निकट पूर्वी छोर  राजेसुल्तानपुर बाजार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल अखण्ड भारत के निर्माता थे,सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक थे,एकता सबसे बड़ी ताकत है एकता का मूलमंत्र किसी ने इस धरती पर दिया था तो वह कुर्मी समाज के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल थे।

अगर हम सभी लोग चाहते है कि संविधान व लोकतंत्र जीवित रहे तो हमें एक जुट होना पड़ेगा।उस समय जो देश के हालात थे उससे बहुत ही खराब स्थिति इस समय देश की है, इसलिए हम लोगों को सकल्प लेने की जरूरत है कि महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलकर इस देश को बचाने का कार्य करना है।विशिष्ठ अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद विशाल वर्मा रहें|विशाल वर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक त्यागी महापुरुष थे वे ऐसे महामानव थे।

जिन्होंने भारत के खण्ड खण्ड होने नही दिया वे अखण्ड भारत बनाने के लिए बहुत ही बड़ी कुर्बानी दी।आप सभी लोग सरदार पटेल  के जयंती के अवसर पर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें।अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुल्तान अहमद ने किया।जयंती समारोह के आयोजक सपा नेता सुरेन्द्रनाथ वर्मा रहें|संचालन राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी ने किया।इस मौक़े पर सदस्य जिला पंचायत अजित यादव,पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी, प्रो०योगेन्द्रनाथ यादव, प्रो०अखिलेश वर्मा, नरेन्द्र देव, अखिलेश वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, डा०सुरेन्द्रनाथ यादव, ध्रुवचन्द्र यादव, अनिल वर्मा, सपा नेता रणजीत वर्मा, श्रीराम मौर्य, लालता वर्मा, गंगाशंकर शाहू, वृजेन्द्र वर्मा, अजय गौतम एडवोकेट, बजरंग अजीत  यादव, राजमन वर्मा, यादव,रमेशचंद गौतम,नाटे यादव,रामा यादव,गोबिंद गौतम,राजकुमार यादव,विजय गौतम,रणविजय यादव,शैलेन्द्र वीरेन्द्र गौतम आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel