नवयुवक रामलीला समिति के तहत आयोजित रामलीला का हुआ समापन
ब्यूरो रिपोर्ट: - प्रमोद कुमार वर्मा
अंबेडकर नगर। भीटी विकासखंड के अंतर्गत अतरौरा ग्राम पंचायत के धनीगंज चौराहे पर आयोजित नवयुवक ड्रामा समिति के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय अत्यंत प्राचीन समय से चली आ रही ड्रामा समिति की आखिरी दिन का मंचन गुरुवार को समाप्त हुआ। विशाल इंडिया संवाददाता पूनम तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर नवयुवक रामलीला समिति का औपचारिक शुभारंभ किया।उक्त रामलीला समिति के द्वारा पिछले कई वर्षों से सुंदर एवं आकर्षक मंचन का आयोजन किया जाता रहा है,जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित होते हैं।
आयोजन समिति में मुख्य रूप से रामधनी मौर्य राम सिंगार शर्मा के दिशा निर्देशन में अत्यंत ही सफलता पूर्वक मंचन आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि स्टेटहेड अनादि टीवी गौतम सिंह एवं विशाल इंडिया संवाददाता पूनम तिवारी के द्वारा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस तरीके के आयोजन से सामाजिक सौहार्द की भावना का विकास होता है,एवं भारतीय संस्कृत को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलता है।
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ग्राम प्रधान ओम प्रकाश निषाद ग्राम प्रधान पत्नी सरिता निषाद ओम प्रकाश निषाद श्री राधेश्याम निषाद भगत राज मौर्या अमरजीत निषाद संदीप निषाद पंकज पांडे अनिल अनिल निषाद रामबोध प्रजापति गौरव निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज निषाद अवधेश कुमार रामानुज राम बहादुर राजकुमार निषाद निषाद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मानसिंह शिवकुमार तिवारी हुबराज निषाद संजय निषाद रविशंकर यादव महेंद्र प्रताप यादव विनोद कुमार यादव के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार किया गया।इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लुफ्त उठाने के लिए सर्दी की रात्रि में भी डटे रहे।
Comment List