चोरो ने मुर्गी व्यावसायिक से लूटा दस हजार , केस दर्ज

चोरो ने मुर्गी व्यावसायिक से लूटा दस हजार , केस दर्ज

 

संवाददाता बाबूलाल उराँव

कैरो/लोहरदगा/झारखण्ड :-कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत अंतर्गत बक्सी गांव निवासी 45 वर्षीय धनेश्वर उरांव पिता स्व.भोला उरांव के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा बुधवार रात्रि में लूट कांड की घटना प्रकाश में आया है।धनेश्वर उरांव ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि बुधवार कैरो साप्ताहिक बाजार से मुर्गी बेच कर अपने घर बक्सी हीरो होंडा एसएस 100 बीआर 01 पी 0986 से जाने के क्रम में कन्दनी नदी पर बने बक्सी पुल के समीप दो लड़को के द्वारा रोक कर छोटा हथियार कनपट्टी में रख कर एक लड़का के द्वारा झोला से 3000 रुपया व दूसरे लड़के के द्वारा मेरे पॉकिट से 7000 रुपये कुल 10000 रुपया लूट लिया गया साथ ही गाली गलॉजो व मार पीट किया गया।दोनों लड़को का उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष लंबाई लगभग 5.4 फिट होगा।धनेश्वर उरांव बाजार बाजार मुर्गी काट कर बेचने का काम करता है ।लिखित आवेदन पर कैरो थाना पुलिस अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 47/22 भादवी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel