पडरौना : छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्राचार्य की तस्वीर पर लिखी अपत्तिजनक टिप्पणी

उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर धरना पर बैठे हैं छात्र

पडरौना : छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्राचार्य की तस्वीर पर लिखी अपत्तिजनक टिप्पणी

छात्रों के हाथों में तख्तियां पर लिखी हैं अपत्तिजनक टिप्पणी

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख 

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। जनपद के पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्र संघ चुनाव को लेकर आज बुधवार को धरना पर बैठे हैं जिनके हाथो में महाविद्यालय के प्राचार्य की तस्वीर के साथ अपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया हैं।सोशल मीडिया में वायरल की गई तस्वीर के संदर्भ में किसी एक भाजपा नेता द्वारा छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के संदर्भ में छात्र जो मांग कर रहे है यह अनोखा तस्वीर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और छात्रों को भाजपा नेताओ का संरक्षण है जो भाजपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह से राजनैतिक प्रतिद्वंदिता रखने वाले लोग परदे के पिछे से संरक्षण दे रहे हैं। वही धरना दे रहे छात्रों के बीच आज भाजपा का झण्डा लगा कर एक इनोवा गाड़ी आयी थी, कालेज में धरना दे रहे छात्रों को उकसाने का काम किया। फिर भी जो धरना पर बैठे है उनको एक महिला प्राचार्य का फोटो लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया उन्हें अपने गिरेबान मे झाकना चाहिए कि उनके घर भी महिला होगी पर उन्हें पता नहीं है कि वो महिला जो प्राचार्य है वो भी भाजपा के एक संगठन सेवा भारती कि प्रदेश उपाध्यक्ष है। इस प्रकार कुशीनगर में एक ही दल बल द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप छिटाकसी का जंग आने वाले दिनों के लिए यह संकेत ठीक नहीं हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel