क्या आप जानते है, आलू और चावल का फेस पैक मात्र 15 मिनट में आपके चेहरे पर ग्लो ला सकता है। आइए जानते है कैसे
स्वतंत्र प्रभात
आवश्यक सामग्री
चावल का आटा - 2 चम्मच
दूध- 2 चम्मच
आलू का रस - 2 चम्मच
शहद- 1/2 चम्मच
बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए आलू को अच्छे से धोएं। फिर इसे कद्दूकस करें। जब आलू ग्रेट हो जाए तो एक सूती कपड़ा लें। इस कपड़े को कटोरी में रखें और इस पर कदूदकस किया हुआ आलू रखें। इसकी पोटली बनाएं और हाथों की मदद से सारा रस निचोड़ लें।
अब इसमें चावल का आटा मिलाएं। (अगर चावल का आटा नहीं है तो आप इसे इंस्टेंट तरीके से भी बना सकते हैं। इसके लिए ब्लेंडर में चावल को डालें और अच्छे से पाउडर बना लें।) अब इस मिश्रण में शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें। स्किन वाइटनिंग फेस पैक तैयार है।
Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम ऐसे करें इस्तेमाल
इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए ठंडे पानी से चेहरा धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें।
चमकदार स्किन पाने के लिए ये पैक बहुत उपयोगी है। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

Comment List