सिलावट गांव में सात दिवसीय रामलीला का दूसरे दिन कलाकारों ने किया मंचन 

सिलावट गांव में सात दिवसीय रामलीला का दूसरे दिन कलाकारों ने किया मंचन 

भीटी अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र के सिलावट गांव में सात दिवसीय रामलीला का दूसरे दिन मंचन किया गया विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार में आकर यज्ञ रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को राजा दशरथ से मांगते हैं जब वह मना करते हैं। तब वशिष्ठ के कहने पर राजा दशरथ राम लक्ष्मण को वन ले जाते हैं जहां जहां एक दिन राम और लक्ष्मण पूजा के लिए राजा जनक की पुष्प वाटिका में पूजा के लिए फूल लाने जाते हैं वहां सीता जी भी अपनी सखियों के साथ गिरिजा पूजन के लिए आई हुई है सीता राम को तथा राम सीता को देखते हैं।

परिणाम स्वरूप धनुष महोत्सव में श्री राम शंकर जी के धनुष को तोड़कर सीता की जय माल अपने गले में डलवाते हैं भार्गव श्रेष्ठ परशुराम आकर के राम से परिचय पूछते हैं और जब यह जान जाते हैं रामावतार हो गया राम को आशीर्वाद देकर स्वयं वन प्रस्थान कर जाते हैं। प्रबंधक प्रबंधक विजय कुमार पांडे अध्यक्ष पारसनाथ सिंह निर्देशक हंसराज सिंह समस्त रंगकर्मी उपस्थित रहे। वहीं तीसरे दिन राम वन गमन से चित्रकूट के दृश्य का मंचन किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel