जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत, क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत, क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा

 

किशनगंज : 


किशनगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। बैठक में क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी बीडीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा),सभी आवास पर्यवेक्षक समेत विभिन्न योजनाओं के अभियंता/ पदाधिकारी उपस्थित थे।

    इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

  बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानीय अभियंताओं से समन्वय के साथ मनरेगा,जल जीवन हरियाली,स्वच्छता अभियान, आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं।मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने और भुगतान की समीक्षा भी हुई।सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

   बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ,जल जीवन हरियाली,सात निश्चय,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,आवास प्लस योजना तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति,नलकूप व अन्य योजनाओ की भी समीक्षा की गई। 

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

  सेक्योर पोर्टल के लक्ष्य अनुरूप जलाशय निर्माण,प्लांटेशन आदि के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल जीवन हरियाली, सात निश्चय , सोख्ता निर्माण,टपकन सिंचाई,जलाशय अतिक्रमण मुक्ति,पौधारोपण,पौधशाला सृजन हेतु सतत कार्रवाई जारी है। उनके द्वारा 5 एकड़ के सार्वजनिक तालाब निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्र में कुंआ जीर्णोधार,सार्वजनिक चपाकल के समीप सोखता निर्माण तथा संबंधी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री पर विस्तार से बताया गया। जीविका/मनरेगा अंतर्गत कृषि विभाग के मामले,जो ग्रामीण विकास के योजना से आच्छादित है, पर भी समीक्षा हुई। 

  आवास प्लस योजना में लक्ष्य प्राप्ति हेतु डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई कर स्वीकृति और राशि विमुक्ति का निर्देश दिया गया।साथ ही,जिलाधिकारी श्री शास्त्री के द्वारा लाभुको को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु सतत सक्रिय रहने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel