इंडिया कारपेट एक्सपो का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

इंडिया कारपेट एक्सपो का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

 

निर्यातकों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों पर जाकर कालीन उत्पाद के समग्र आयामों की ली जानकारी
वैश्विक प्रतिमान बना चुकी भदोही के कालीन के लिए शासन-प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध- ‍ जिलाधिकारी
कालीन मेला के जरिए भारतीय परंपरागत हस्तशिल्प उद्योग संस्कृति का हो रहा है प्रचार प्रसार

भदोही 


विश्वविख्यात कालीन नगरी भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में चल रहे "इंडिया कारपेट एक्सपो "का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अवलोकन किया।उन्होंने कालीन मेला में विभिन्न निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर कालीन उत्पाद के विभिन्न चरणों व उनकी बारीकियों की जानकारी ली । 

मेले में आए 300 से अधिक आयातको/खरीददारों से यहां के कालीन उत्पाद के विभिन्न आयामों पर उन्होंने संवाद किया।पहली बार भदोही में आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो की सफलता पर जिलाधिकारी ने  आयोजकों व निर्यातको की सराहना किया और उन्होंने आश्वस्त किया कि वैश्विक स्तर पर प्रतिमान बना चुकी भदोही के कालीन के विकास के हर बिंदुओं पर प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है। शासन व प्रशासन कालीन से जुड़े उद्यमियों व कारीगरों के विभिन्न विकासात्मक आयामों पर  सकारात्मक प्रयास सदैव जारी रहेगा।

Tags: bhaohi

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel