
सरयू नहर में मिला मृत नवजात शिशु का शव मानवता को किया शर्मशार
क्षेत्र में हो रही तरह-तरह की चर्चा
स्वतंत्र प्रभात
अलावल देवरिया गोंडा।
जहां लोग औलाद के लिए अपनी अंतिम सांस तक तरसते हैं और कुछ लोग बेटे की रहमत के लिए कई बेटियों की कोख में बलि दे देते हैं। बताते चलें मामला थाना इटियाथोक क्षेत्र के गांव परसिया के पास से गुजरी हुई सरयू नहर खंड 2 में रविवार सुबह मिले नवजात बच्चे के शव ने मानवता को शर्मसार किया है।
नहर में मिला यह बच्चा किसी अज्ञात की तरफ से अपना सामाजिक गुनाह छिपाने के लिए नहर में फेंका गया लगता है। पहली नजर में देखने से प्रतीत होता है कि यह शिशु कुछ घंटे पहले ही जन्म लिया है। सूचना पर पहुंची डायल पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने में जुटी है। वहीं क्षेत्र के लोगों का मानना है कि विवाहिता यह काम नहीं कर सकती। क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है और लोगों की तरफ से इस मामले में अपने-अपने तर्क दिए जा रहे हैं।
मगर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि कोई विवाहिता मां इस तरह अपने नवजात बच्चे को नहर में नहीं फेंक सकती ऐसे में यह काम किसी आविवाहिता का लगता है। जिसने लोक लाज के डर से अपनी भूल को छिपाने के लिए यह घिनौनी अपराध किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List