गूंज "की गूंज से गूंजा स्वदेशी  शिल्प महोत्सव का मंच।

गूंज

 

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज ।

30 दिवसीय स्वदेशी शिल्प महोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या के द्वितीय दिन प्रयागराज के युवा कलाकारों ने ऊर्जा भरी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया प्रयागराज की गूंज बैंड के कलाकारों द्वारा देश भक्ति एवं भजन की प्रस्तुति यमुनापार के क्षेत्रवासियों को आनंदित किया कार्यक्रम की शुरुआत मैं आशीष शर्मा के द्वारा गाए हुए भजन देवा श्री गणेशा ने दर्शकों की काफी तालियां बटोरी ।

संस्था के संरक्षक योगेश शुक्ला द्वारा आमंत्रित कलाकारों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के सचिव दत्तात्रेय पांडे ने बताया कि विगत 12 दिनों से चल रहे इस मेले में यमुनापार सहित प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे क्षेत्रवासी स्टाल धारकों का मनोबल बढ़ाते हुए जमकर हिस्सा ले रहे हैं एवं आगामी दिनों में भी विविध विधाओं की  प्रस्तुतियां कराई जाएंगी

     आयोजन के मीडिया प्रभारी एवं सांस्कृतिक निर्देशक प्रियांशु श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद देते हुए आगामी दिनों में होने वाले मंचो कर प्रस्तुति के लिए क्षेत्रवासियों को आने की अपील की ।इस अवसर पर शशांक शेखर पांडे ,आशीष शर्मा, हरि मोहन पांडे आदि मौजूद रहे।

 

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।