गणेशपुर बांध पर किया गया मौरंग की बोरिया लगाकर मरम्मत कार्य

गणेशपुर बांध पर किया गया मौरंग की बोरिया लगाकर मरम्मत कार्य

मीडिया में खबरें प्रकाशित की गई तहसील प्रशासन जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और बांध पर मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक सिंचाई विभाग के द्वारा मोरंग भरी बोरियां गिट्टी बांध के नीचे लगाई गई

 


कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।


 तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर में स्थित बांध बाढ़ के पानी से कटने लगा था।नेपाल के द्वारा छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से मंगलवार को बांध रिसाव कर रहा था और नीचे से पानी निकलने लगा था जिससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया था बांध खतरे के निशान पर चल रहा था। बांध के नीचे से पानी तेजी से निकल रहा था 

गणेशपुर बांध पर किया गया मौरंग की बोरिया लगाकर मरम्मत

मीडिया में खबरें प्रकाशित की गई तहसील प्रशासन जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और बांध पर मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक सिंचाई विभाग के द्वारा मोरंग भरी बोरियां गिट्टी बांध के नीचे लगाई गई तब जाकर पानी निकलना बंद हुआ। सिंचाई विभाग के अधिकारी अनिल झा ने बताया कि हम लोग बांध के नीचे मोरंग गिट्टी लगा रहे हैं बोरियों में भरकर जहां-जहां दरारे हैं वहां ठीक किया जा रहा है यह बांध फिलहाल मरम्मत कराने योग्य है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel